नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अंतरिक्ष की रहस्यमयी खोजें हमेशा से हमें चौंकाती रही हैं। इस बार वैज्ञानिकों ने एक ऐसे छुपे हुए ब्लैक होल का पता लगाया है जो जो भविष्य में हमारी आकाशगंगा मिल्की वे से टकरा सकता है। यह ब्लैक होल लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड नामक एक बौनी आकाशगंगा में स्थित है, जो धीरे-धीरे मिल्की वे की ओर बढ़ रहा है। इस भयानक टकराव से क्या स्थिति पैदा होगी और यह टक्कर कब होने वाली है? वैज्ञानिकों ने इसका अनुमान भी लगाया है। यह ब्लैक होल लगभग 600000 सूर्यों के द्रव्यमान के बराबर है। इस खोज का हार्वर्ड और स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स (CfA) के खगोल वैज्ञानिक जीवोन जेसी हान ने पता लगाया है।कैसे खोजा गया यह ब्लैक होल? ब्लैक होल को पहचानना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि ये तब तक कोई रेडिएशन उत्सर्जित नहीं करते जब तक वे किसी चीज को अपने अंद...