नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Mysterious Fever: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप चल रहा है। अल्मोड़ा और हरिद्वार में 15 दिन के भीतर 10 लोगों की मौत हो गई। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में वायरल फीवर के कारण पिछले दो हफ्तों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि हरिद्वार के रुड़की में मरने वालों की संख्या तीन है। इस बीमारी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य महकमे ने दोनों जिलों के सीएमओ को जांच के निर्देश दिए हैं।क्या है यह वायरल फीवर मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि वायरल फीवर के चलते अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक में मरीज अस्पतालों में आम तौर पर प्लेटलेट काउंट तेजी से गिरने के लक्षणों के साथ भर्ती हो रहे हैं और फिर उनकी मौत। इससे लोगों में दहशत फैल गई है। ताजा मामला शुक्रवार का है, जब बिबड़ी गांव के 70 वर्ष...