गंगापार, जुलाई 30 -- थाना क्षेत्र कौंधियारा के ग्राम सभा नौगवां बाहापार स्थित प्राचीन शिव मंदिर से मंगलवार को चोरी हुआ शिवलिंग बुधवार सुबह रहस्यमयी तरीके से पुनः अपनी जगह पर स्थापित पाया गया। नाग पंचमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे पुजारी राहुल कुमार ने जब शिवलिंग को गायब पाया तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन शुरू की। दिनभर चली तलाश के बावजूद पुलिस को शिवलिंग का कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह मंदिर पहुंचने पर ग्रामीणों और पुजारी ने देखा कि शिवलिंग पुनः अपने स्थान पर उसी स्थिति में स्थापित है। यह देख सब स्तब्ध रह गए। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं ...