बस्ती, सितम्बर 9 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र देईसाड़ से एक 12 वर्षीय बालक व कप्तानगंज से एक किशोर के रहस्यमयी ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। देईसाड़ निवासी सुमित्रा पत्नी रामभवन ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनका पौत्र आर्यन (12) पुत्र अजय गत छह सितंबर की सुबह नौ बजे साइकिल से बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कप्तानगंज पुलिस ने कोचिंग पढ़ने गए किशोर के लापता होने के मामले में केस दर्ज किया है। मंझरिया निवासी अजय कुमार यादव ने तहरीर देकर बताया है कि गत चार सितंबर को उनका भाई विजय (16) कोचिंग पढ़ने के लिए घर से एकटेकवा गया था। काफी देर तक न लौटने पर पता किया तो पता चला कि वह कोचिंग पर पढ़ने...