गंगापार, सितम्बर 23 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। रहस्यमयी ड्रोन को लेकर इस समय क्षेत्र में दहशत बना हुआ है। रात के समय लोगों का सुकून से सोना हराम हो गया है। कई गांव में ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। बारी-बारी से लोग जागकर शोर मचाते हुए गांव की सुरक्षा में लगे हुए हैं। पूरे क्षेत्र में रहस्यमयी ड्रोन चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गुत्थी को पुलिस भी नहीं सुलझा पा रही है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह निकलकर आ रही है कि क्षेत्र में मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त रूप से घूम रहे लोगों की शामत आ गई है। ड्रोन से दहशत में आई भीड़ उन्हें भी चोर समझ कर पीटने से बाज नहीं आ रही है। थरवई थाना क्षेत्र के गारापुर गांव में पूरी रात जाग कर लोग बारी-बारी से गांव की सुरक्षा का कार्य कर रहे हैं। पप्पू कुशवाहा ने बताया की रात में सभी लोग चौकन्ना रहते हैं। कल्यानपुर ...