अमरोहा, जुलाई 5 -- क्षेत्र के गांव शेखुपुर झकड़ी में स्वामी रामप्रसाद उदासीन समाधि ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं श्रीराम कथा के चौथे दिन बनारस से आए कथा व्यास पंडित छवि नाथ दुबे ने कहा कि कथा सुनने से भक्त का कल्याण हो जाता है। जहां कथा होती है, वहां भगवान निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि रामायण की प्रत्येक चौपाई रहस्यों से भरी है एवं भक्तों का मंगल करने व कलियुग के दुखों को नष्ट करने वाली है। भक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि यदि मनुष्य के जीवन में भक्ति है तो भक्त से मिलने के लिए परमात्मा स्वयं चले आते हैं। सीता जी को भक्ति स्वरूपा बताते हुए कहा कि सीता स्वयंवर के लिए राजा जनक ने घोषणा की थी कि सीता को वही प्राप्त कर सकता है जो शिव धनुष को तोड़ेगा। इसका आध्यात्मिक अर्...