पाकुड़, दिसम्बर 6 -- पाकुड़। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में शनिवार को पाकुड़ प्रखंड के रहसपुर पंचायत मे विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता, नालसा के योजनाओं जैसे डॉन, संवाद, जागृति, आशा योजना शामिल रहे। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मैनुल शेख, सायेम अली, मोकमाउल शेख उपस्थित रहे। डालसा सचिव रूपा बंदना किरो ने बताया कि नालसा के योजनाओं का उद्देश्य लोगों को डॉन योजना के तहत नशा पीड़ितों को सहायता प्रदान करने, नशा उन्मूलन हेतु जन-जागरूकता, कानूनी सहायता तथा पुनर्वास सुविधा उपलब्ध क...