अमरोहा, जून 18 -- सिरसी नगर पंचायत प्रतिनिधि समर अब्बास व रहरा सीएचसी प्रभारी डा. शशांक चौधरी ने मंगलवार को सीएचसी परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी ने बताया कि जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। जन औषधि केंद्र पर दवाएं बाजार मूल्य के मुकाबले 50 से 90 फीसदी तक कम कीमत में उपलब्ध हैं। बीपी, शुगर, किडनी, हृदय रोग समेत अन्य बीमारियों की दवाएं आसानी से उपलब्ध हैं। जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...