अमरोहा, सितम्बर 27 -- रहरा, संवाददाता। शुक्रवार को ब्लाक सभागार में संचारी रोगों से बचाव एवं जागरूकता के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्षता बीईओ गंगेश्वरी अनिल कुमार व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने किया। एआरओ स्वास्थ्य विभाग डा.सुनील कुमार ने प्रशिक्षण में संचारी रोगों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संचारी रोग पैर पसार रहे हैं। स्कूली बच्चों के साथ-साथ हमें भी संचारी बीमारियों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। सुझाव दिया कि इनसे बचाव के लिए स्वच्छ कपड़े पहने, ताजा खाना खाएं एवं पानी खूब मात्रा में पिएं। खांसी, जुकाम, बुखार आदि होने की स्थिति में नजदीकी योग्य चिकित्सक से सलाह जरूर लें। साथ ही पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। घर के आसपास गंदा पानी इकट्ठ...