अमरोहा, अगस्त 20 -- क्षेत्र के गांव हिरनौटा में महिला के हाथ पर सांप ने डस लिया। परिजन पहले झाड़-फूंक कराने के चक्कर में लगे रहे और बाद में हालत बिगड़ने पर महिला को सीएसची लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को गंगा में जल प्रवाहित कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा है। वहीं वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ लिया है। गांव निवासी 42 वर्षीया रुकेश देवी पत्नी धर्मपाल सिंह मंगलवार सुबह अपने घर के बरामदे में पोंछा लगा रही थीं। बरामदे में रखी गेहूं की कुठिया के पास पोंछा लगाते समय उसके दाहिने हाथ पर सांप ने डस लिया। रुकेश देवी ने शोर मचा दिया। सीधे सरकारी अस्पताल ले जाने की बजाए परिजन उसे क्षेत्र के गांव बुरावली में झाड़-फूंक करने वाले के यहां ले गए। हालत बिगड़ी तो रुकेश को रहरा सीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत...