अमरोहा, अगस्त 17 -- घर में पंखे का तार लगाते वक्त करंट लगने से युवक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव खरपड़ी निवासी 28 वर्षीय विंटेस पुत्र पूरन सिंह शुक्रवार दोपहर घर में बिजली का पंखा चलाने के लिए तार लगा रहा था। अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। आदमपुर के निजी अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन संभल ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही परिवार में कोहराम मच गया। विंटेस के परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। देर शाम बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने ...