अमरोहा, अगस्त 7 -- बरसात के बाद जर्जर दीवार गिरने से किसान की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में बिना कानूनी कार्रवाई शव का दफीना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव पौरारा निवासी 40 वर्षीय मुर्सलीन पुत्र यामीन बुधवार दोपहर घर के नजदीक बंद स्पेलर की पक्की दीवार के सहारे बैठकर बीड़ी पी रहा था। अचानक उसके ऊपर जर्जर दीवार गिर गई। मुर्सलीन मलबे में दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। आनन-फानन में निजी क्लीनिक लाया जाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। मुर्सलीन के परिवार में पत्नी रूबीना, चार बेटी व एक बेटा है। उसकी मौत से हर कोई गमगीन है। वह खेती-बाड़ी कर परिवार की गुजर-बसर कर रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ दे...