अमरोहा, जून 9 -- दो वर्ष पहले आंधी से खराब ट्रांसफार्मर की बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुध नहीं ली। जिसके चलते चोर तार भी काट कर ले गए। ग्रामीणों ने दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन चालू कर ली लेकिन, ओवरलोड होने की वजह से यह ट्रांसफार्मर भी आए दिन खराब हो रहा है। पुराने ट्रांसफार्मर को ठीक कराने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। रहरा क्षेत्र के गांव बांसका कला के ग्रामीणों ने रविवार को गांव में प्रदर्शन करते हुए बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व आंधी के दौरान गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इसकी सूचना अवर अभियंता व लाइनमैन को दी गई थी, लेकिन किसी ने ट्रांसफार्मर ठीक नहीं कराया। आपूर्ति ठप रहने की वजह से चोर ट्रांसफार्मर से जुड़े तार भी काट कर ले गए। ग्रामीणों ने गांव को आपूर्ति देने वाले दूसरे ट्रांसफार्मर से घरों के तार जोड...