अमरोहा, मई 9 -- थाना क्षेत्र के गांव महरपुर के जंगल में अवैध खनन की सूचना पर गुरुवार रात जिला खनन अधिकारी मनीष यादव ने छापा मारा। खनन करने में लगी मशीन को मौके से पकड़ लिया गया। खनन माफिया ट्रैक्टर व डंपर लेकर मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी ने बताया कि रात के अंधेरे में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मारा गया। पकड़ा गया ट्रैक्टर व मशीन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापामार कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...