अमरोहा, सितम्बर 17 -- रहरा, संवाददाता। देहरादून में रहरा के तीन परिवारों पर भी त्रसादी का कहर टूट पड़ा। बादल फटने से आसन नदी में आए सैलाब में रहरा निवासी तीन मजदूर भी पानी के तेज बहाव में बह गए। घटनास्थल से करीब 70 किमी की दूरी पर एक मजदूर का शव बरामद हो गया, जबकि दो की तलाश जारी है। हादसे की खबर लगते ही परिजन देहरादून के लिए रवाना हो गए। परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक गांव के करीब 25 मजदूरों के संग देहरादून से कुछ दूरी पर बाजेवाली गांव के पास शिविर लगाकर रह रहे देवेंद्र ने मंगलवार तड़के अपनी भाभी ममता को फोन किया। बताया कि बादल फटने से अचानक आसन नदी में आए सैलाब में गांव के पंकज, पीतम व पुष्पेंद्र बह गए हैं। तीनों मजदूर भोर में ही रोज की भांति नदी से बजरी-बजरपुट निकालते थे। दुखद खबर मिलते ही मच...