नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- धुरंधर मूवी में रहमान डकैत के वफादार डोंगा भले ही पर्दे पर थोड़ी देर के लिए दिखाई दिए हों, उनकी प्रजेंस काफी खतरनाक और इंटेंस थी। डोंगा का किरदार नवीन कौशिक ने निभाया है। उन्होंने बताया कि फिल्म का अगला पार्ट शूट हो चुका है। शूटिंग उनके ही सामने हुई है तो नवीन ने बताया कि धुरंधर पार्ट 2 से लोग क्या उम्मीद कर सकते हैं।पार्ट 2 का हिस्सा नहीं हैं नवीन नवीन कौशिक जस्ट टू फिल्मी के साथ बात कर रहे थे। उन्होंने धुरंधर के दूसरे पार्ट को लेकर लोगों को हिंट दी। उन्होंने बताया कि पार्ट 2 से स्पॉइलर तो नहीं दे सकते लेकिन बोले, 'आपने पार्ट 1 में जो देखा है ना... ऐक्शन, मिस्ट्री, मैनिपुलेशन यह 50 गुना होने वाला है। क्योंकि मैंने ऐसा होते देखा है। पहले पार्ट से 50 गुना है। शूट सब हो चुका है, मैं पार्ट 2 में नहीं हूं लेकिन पता है...