लखनऊ, नवम्बर 27 -- तीन दिन पहले दिखे थे पगचिह्न इसके बाद भी नही मिले नए पगचिह्न काकोरी,संवाददाता। रहमान खेड़ा में एक बार फिर से तेंदुआ होने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत से बढ़ गई है। लेकिन इस बार तेंदुआ नहीं बल्कि शावक होने की संभावना जताई जा रही है। इससे ग्रामीण खेतों तरफ जाने में घबरा रहे है। वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में कांबिंग कर रही है। लेकिन तेंदुआ की कोई गतिविधि तीन दिनों से नहीं मिली। वन विभाग ने केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के अंदर बेल वाली बाग, पुलिया के आसपास और मीठे नगर जाने वाले रास्ते पर सात ट्रैप कैमरे लगाए हैं। लेकिन अभी तक तेंदुए के कोई पगचिह्न नहीं मिले हैं। रहमान खेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में तीन दिन पहले पुलिया पर बैठे दिखे तेंदुए को देखकर संस्थानकर्मी दहशत में आए गए थे। संस्थान के निदेशक की...