लखनऊ, अगस्त 25 -- रहमान खेड़ा में तेंदुए की दस्तक के तीन दिन बाद भी तेंदुआ ट्रैप कैमरों में कैद नहीं हो सका। दूसरी ओर बारिश की वजह से सोमवार को कोई ताजे पगचिह्न नहीं पाये गए हैं। इससे रहमान खेड़ा के ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर दहशत का महौल है। वन विभाग टीम ने मीठे नगर सहित कई इलाकों में कांबिंग कराई। दिनभर हुई बारिश की वजह से कॉम्बिंग करने वाली टीम ज्यादा दूर तक नहीं जा पायी। आधा दर्जन ट्रैप कैमरे से नजर रखी जा रही है। सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम ने रहमान खेड़ा जंगल मे तेंदुए के आने के संभावित मार्गों पर कॉम्बिंग की। लेकिन देर रात और दिनभर हुई बारिश के कारण तेंदुए के ताजे पगचिह्न नही मिल सके। मीठे नगर के जंगल में ट्रैप कैमरे लगाए गए है। इसी जंगल में बाघ की गतिविधियां सबसे ज्यादा पाई गई थी। इसलिए इस जंगल में कॉम्बिंग के साथ साथ और ट्रैप...