लखनऊ, जनवरी 29 -- बाघ की दहशत से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित है। बाघ को पकड़ने की अब तक की कोशिशें कामयाब नहीं हुई। विशेषज्ञ टीम रहमान खेड़ा के जंगल में 57 दिन से बाघ की तलाश कर रही है। रहमान खेड़ा समेत आसपास के 50 गांवों में बाघ की दहशत है। बागवान और किसान के साथ ही बच्चों की पढ़ाई सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। बागवानी, कृषि, व्यापार और शिक्षा सहित सब प्रभावित है। किसान खेतों में और बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे है। रहमान खेड़ा संस्थान सहित ग्रामीणों इलाको में घूम घूमकर अब तक 17 शिकार कर चुका है, जिनमे पांच शिकार तो संस्थान के जंगलों में ही किए हैं। सौ से अधिक वन्यकर्मियों और स्थापित 32 ट्रैप कैमरों, सात सीसीटीवी के साथ ही दो हाथी की मदद से भी वन विभाग बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वहीं गांव में बाघ को देखकर ग्रामीण और अधिक दहशत मे...