मेरठ, जुलाई 4 -- बजरंग दल ने कहा है कि रहमान की दुकान और गुप्ता जी का बोर्ड नहीं चलेगा। उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि यह राजनीति का नहीं, आस्था का विषय है। कांवड़िये पवित्र गंगाजल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। यदि वह अपवित्र हो गया तो कांवड़ खंडित हो जाती है। उन्होंने कहा कि अब बजरंग दल कार्यकर्ता कांवड़ मार्गों पर सक्रिय हैं। जल्द ऐसे होटल, रेस्टोरेंट की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। चौधरी चरण सिंह विवि गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि पवित्र कांवड़ यात्रा में देखने में आ रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग छल प्रपंच करते हैं। अपना नाम हिंदू रखकर अपने संस्थान को चलाते हैं। उन्होंने कहा अगर हिन्दुओं से इतना ही प्रेम है तो घर वापसी क्यों नहीं कर लेते हैं, ...