मुंगेर, मार्च 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रहमानी-30 ने कॉमर्स एजुकेशन के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। संस्था के 44 छात्रों ने सीए, सीएस और सीएमए की आर्टिकलशिप यात्रा शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि, रहमानी- 30 ने कॉमर्स क्षेत्र में जागरूकता और सही मार्गदर्शन की कमी को दूर करते हुए, छात्रों को न केवल इन प्रतिष्ठित प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाया, बल्कि बेहतरीन सफलता भी दिलाई। इस साल के आईसीएआई ओलंपियाड में भारत के 77 प्रतिशत सफल अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स रहमानी-30 से हैं। वहीं, राष्ट्रीय सीए फाउंडेशन पास का रेट जहां 16 प्रतिशत है, रहमानी-30 के स्टूडेंट्स ने 64 प्रतिशत सफलता हासिल की है। जबकि, सीएस में सफलता दर 93 प्रतिशत और सीए इंटरमीडिएट में 65 प्रतिशत है, जो नेशनल एवरेज 15 प्रतिशत से कहीं अधिक है। रहमानी-30 के संरक्षक, हजरत म...