पीलीभीत, मार्च 7 -- लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में पकड़े गए तेंदुए के अभियान में पीटीआर का योगदान होने के बाद यहां की साख और बढ़ गई है। तीन ट्रैकर समेत ट्रैंकुलाइज विशेषज्ञ डा.दक्ष गंगवार के प्रयासों को पीटीआर में भी सराहा गया है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि लखनऊ में लगातार कई कई चरणों के प्रयासों के बीच पीलीभीत की टीम को मिली सफलता से यहां भी टीम का उत्साह दोगुना हो गया है। पीटीआर के तीन ट्रैकर समेत एक्सपर्ट डा.दक्ष गंगवार को प्रोत्साहित किया जाएगा। इधर बता दें कि पिछले दिनों यहां से डा.दक्ष एक बार पूर्व में गए थे। पर लखनऊ में बाघ की सटीक लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। इस बार सटीक लोकेशन मिलते ही बाघ को ट्रैंकुलाइज करने को मारी गई डॉट से लखनऊ के रहमानखेड़ा की तरफ चली आ रही दशहत अब दूर हो गई है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि एक बार फिर से हमारी ट...