मुरादाबाद, फरवरी 27 -- नगर के इमामबड़ा हजरत अबुतालिब में हिफाजत हुसैन काजमी की बरसी पर मजलिस को ख़िताब करते हुए शिया धर्म गुरु मौलाना वसी हसन खान ने कहा कि रसूले करीम ने रमजान के महीने को खुदा का ख़ास महीना बताया है। इस महीने में ज्यादा से ज्यादा सदका अदा करना चाहिए। रसूले करीम ने फरमाया है कि इस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करके अपने गुनाहों की तौबा किया करों क्योंकि अल्लाह इस माह की रहमत के सदके मे जहन्नुम की आग को ठंठा कर देता है। और जन्नत के दरवाज़े खोल देता है। मौलाना ने कहा कि रोजा नमाज व इबादत करने के लिए वह ही शख्स हाजिर होता है जिसको अल्लाह तौफीक अता करता है अब अगर कोई शख्स रोजे के वक़्त चौराहों पर खड़े होकर ध्रूमपान करता है जो अल्लाह के हुक्म के खिलाफ है तो वह खुदा के हुक्म की मुखालफ्त का ऐलान कर रहा है। मौलाना ने कहा कि गुनाहों क...