किशनगंज, अगस्त 30 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत रहमतपुर गांव तक जानेवाली कच्ची सड़क जर्जर होने से वार्ड संख्या तीन के तकरीबन दो हजार की आबादी प्रभावित है। यह कच्ची सड़क गांव से मुख्य सड़क का संपर्क को जोड़ती हैं। मुखिया मरगूब आलम ने बताया सड़क प्रस्तावित है। बताते चले की रहमतपुर गांव के लोग अज़ादी के बाद से इस कच्ची सड़क से जूझ रहे है। तकरीबन डेढ़ किमी लंबी कच्ची जर्जर सड़क गांव से आम बगान के समीप छ्तरगाछ बाजार तक जानेवाली मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का संपर्क जोड़ती हैं। तो वहीं दूसरी ओर गांव से भोटा थाना गांव तक जानेवाली पक्की सड़क का भी संपर्क को जोड़ती है। यही कारण है की यह डेढ़ किमी कच्ची सड़क रहमत गांव के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क माना जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय तो ग्रामीणों को सड़क से पैदल चलकर मुख...