रामपुर, सितम्बर 30 -- क्षेत्र के गांव रहमतगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बीते सप्ताहभर से बैंकिंग सेवाएं बाधित पड़ी हैं। नकद निकासी और जमा कार्य बाधित होने से ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी बीच शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों ने मनमाने रवैये का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक में लेनदेन न होने से उन्हें जरूरी कार्यों के लिए निजी साहूकारों और अन्य माध्यमों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश कुमार मौर्य, शांति मौर्य, राजेंद्र, चंद्रपाल, महेंद्र, बृजकिशोर, कमल समेत कई उपभोक्ताओं ने बैंक प्रबंधक के खिलाफ आक्रोश जताया और उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर जांच की मांग की है। ग्राहकों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक का रवैया उपभोक्ता हितों के खिलाफ है। बैंक...