रुद्रपुर, जुलाई 30 -- खटीमा, संवाददाता। रहबर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया। खटीमा के संयोजक और फाउंडर राशिद अंसारी ने बताया कि सोसायटी गरीब बच्चों के शिक्षा को क्षेत्र में कार्य करती चली आई है और अल्पसंख्यक वर्ग में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने समाज के बुद्धजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह बस्ती में स्थित एक मात्र विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास करें। कहा शिक्षा से ही समाज की तरक्की होगी और समाज में व्याप्त कुरीतियों का निवारण होगा। उन्होंने प्रधानाचार्य अश्वनी गुंबर एवं समस्त स्टाफ का सहयोग के लिए आभार जताया। यहां सचिव तारिक खान, पूर्व उप ...