एटा, दिसम्बर 1 -- बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज ने 81 विद्यालयों को केन्द्र बनाने की घोषणा की गई। परीक्षा केन्द्र बनाये गये विद्यालयों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 56,251 छात्र-छात्राओं का आवंटन कर दिया है। शासन से परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने परीक्षा केन्द्रों को लेकर आपत्ति, प्रत्यावेदन चार दिसंबर तक कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबंधकों को दिए हैं। डीआईओएस ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए जिले में 81 विद्यालय केन्द्र बनाये गये हैं। जनपद में 17 राजकीय, 44 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 20 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। बनाये गये कुल 81 परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित करते हुए...