रुद्रपुर, जनवरी 29 -- रुद्रपुर। बुधवार से राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताओं की रुद्रपुर में शुरुआत हो गयी। वहीं विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों को होटलों में ठहराया गया है। वहीं कुछ खिलाड़ियों का कहना था कि होटलों में सुविधाओं का अभाव है। एक कमरे में तीन खिलाड़ियों को ठहराया गया है। जिससे एक खिलाड़ी को फर्श पर गद्दा डालकर सोना पड़ रहा है। वहीं बगैर लिफ्ट वाले बहुमंजिले होटलों लमें साइकिलिंग के खिलाड़ियों को साइकिल ले जाने में दिक्कतें आ रही हैं। खिलाड़ियों का कहना था कि खाने की गुणवत्ता भी होटलों में ठीक नहीं है। वहीं होटल बाजार क्षेत्र से दूर हैं जिससे खिलाड़ियों को जरूरी चीजें लेने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उनका कहना था जिला क्रीड़ा अधिकारी और आयोजन समिति को उन्होंने शिकायतों से अवगत कराया है। उन्होंने खिलाड़ियों के ल...