कानपुर, दिसम्बर 12 -- विकास खंड में शुक्रवार को तीन साधन सहकारी समितियों में खाद बांटी गई। वहीं प्रेमपुर में मशीन खराब होने के चलते वितरण नहीं हो सका। साधन सहकारी समिति बेहटा, रहनस, पुरवामीर में शुक्रवार को यूरिया का वितरण किया गया। तीनों समितियों में पुलिस व राजस्व टीम मौजूद रही। सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। प्रत्येक व्यक्ति को दो-दो बोरी यूरिया दी गई। वहीं एडीओ सहकारिता सरसौल रवि वर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रेमपुर में सचिव के साथ मारपीट के आरोपितों ने ई-पॉश मशीन तोड़ दी थी। मशीन खराब हो जाने के चलते शुक्रवार को प्रेमपुर में खाद नहीं बांटी जा सकी। मशीन सही करा ली गई है। शनिवार को वितरण होगा। वहीं सरसौल की सभी 10 साधन सहकारी समितियों में यूरिया का आवंटन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...