जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- जमशेदपुर। धालभूम के कार्यपालक दंडाधिकारी अपने कार्यालय में नहीं रहते हैं। इसके कारण शपथ पत्र बनवाने के लिए दूर-दराज से आने वाले आम लोग, लंबा इंतजार कर निराश लौट रहे हैं। इस आशय की शिकायत सूचनाधिकार कार्यकर्ता सह आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सदन कुमार ठाकुर ने उपायुक्त से गुरुवार को की। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया है कि कार्यपालक दंडाधिकारी निर्धारित समय पर कार्यालय में नहीं रहते हैं। आम लोग उनके इंतजार में धूप में बैठे रहते हैं। शिकायत है कि अगर किसी दिन वे समय पर आ भी गये, तो वे इक्का-दुक्का काम करते हैं जिससे बाकी लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। एक शपथ पत्र के लिए लोगों को कई-कई दिन ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए जनहित में उपायुक्त से इस समस्या के समाधान का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस...