बरेली, जुलाई 29 -- आंवला। थानाक्षेत्र के गांव रहटुईया में सोमवार रात चोर छत पर होकर मकान में घुस गए और हजारों की नगदी और जेवर चुराकर ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। गांव के फिरासत खां ने बताया कि ड्रोन के चक्कर में वह काफी रात तक वह जगते रहे, बात में अनुमान है कि एक बजे के बाद परिवार के साथ सो गए। तभी दो चोर मकान की छत से होकर अन्दर आ गए, वह मक्कर बेचकर रखे 60 हजार रूपये तथा सोने का हार, कुंडल, चांदी की पाजेब आदि ले गए। वापस जाते समय जब चोर मकान की छत से कूदे तो उसने आवाज होने पर शोर मचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...