कटिहार, अप्रैल 14 -- फलका, एक संवाददाता रविवार की संध्या करीब सात बजे फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 पर रहटा चौक समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया।घटना में बाइक चालक रोहीत कुमार उम्र- 28 वर्ष नाकी गांव निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी का गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की संध्या करीब सात बजे जख्मी बाइक चालक रोहीत कुमार नाकी निवासी बाइक से अपना ननिहाल कबलसिया गांव से घर नाकी लौट रहा था।इसी दौरान स्टेट हाइवे-77 पर रहटा चौक समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया।जिसमें ...