शामली, जुलाई 22 -- युवक के साथ चार लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि रस्सी से गला घोंटकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। गांव बधुपुरा निवासी नौशाद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 19 जुलाई की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वह गाजीपुर से अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही शमशाद ने उसे रोक लिया और श्मशान घाट की ओर ले गया। जहां आरोपी ने अपने साथी मसरूफ, मुजम्मिल व खालिद के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने रस्सी से उसका गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...