रुडकी, नवम्बर 5 -- क्षेत्र के ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दो लोगों पर गोवंश को रस्सी से बांधकर सड़क पर क्रूरता से घसीटने का आरोप लगाते हुए बुधवार को थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकुल त्यागी ने बताया कि मंगलवार शाम इकबालपुर के ग्राम खाताखेड़ी निवासी नईम अहमद और तसव्वर एक गोवंश को रस्सी में बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे थे। सूचना पर मुकुल त्यागी अपने साथियों अंकित और प्रिंस त्यागी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी गोवंश को वहीं छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल गोवंश का पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...