संभल, जुलाई 10 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के सेठों वाली गली में मंगलवार चोरों ने कर अधिवक्ता के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने न केवल अधिवक्ता मयंक सांख्यधर के परिवार के सभी सदस्यों को कमरों में बंद कर दिया बल्कि रस्सियों से दरवाजे भी बांध दिए और फिर घर की तीन मंजिलों को खंगाल डाला। घटना मंगलवार देर रात की है। अधिवक्ता मयंक सांख्यधर ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ एक परिचित के निधन पर गए हुए थे और देर शाम घर लौटे। रात में उनके पिता डॉ. जितेंद्र सांख्यधर और मां बीना नीचे सोए, जबकि वह अपनी पत्नी क्षमा के साथ प्रथम तल पर स्थित कमरे में सो गए। बुधवार सुबह करीब छह बजे जब पत्नी क्षमा ने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा, तो दरवाजा नहीं खुला। मयंक ने जब दरवाजे को खींचकर देखा तो वह रस्सी से बाहर से बंधा हुआ था। जैसे-तैसे रस्सी काटकर दरव...