लखनऊ, जुलाई 21 -- नगर निगम के प्रधान माली व उद्यान अधीक्षक ने रची साजिश बिना सुरक्षा के उपाय किए काट रहे थे लटके पेड़ की डाली दुर्घटना हो जाने पर घटनास्थल 50 मीटर दूर होना बताया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता वृंदावन में पेड़ की डाल काटने के लिए लगाई गई रस्सी से टकराकर हुई युवक की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नगर निगम के उद्यान अधीक्षक की रिपोर्ट ने निगम के भीतर चल रही साजिश को बेनकाब कर दिया है। उद्यान अधीक्षक शशिकांत ने अपनी रिपोर्ट में घटना के लिए प्रधान माली को जिम्मेदार ठहराया है। बिना अनुमति कटवाई गई थीं टहनियां उद्यान अधीक्षक शशिकांत ने अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें बताया है कि शारदा नहर से सटी ग्रीन बेल्ट पर एक पेड़ की शाखाएं सड़क की ओर लटक रही थीं, जिनकी कटाई नगर निगम के प्रधान माली राम सिंह ने करवाई। यह...