अमरोहा, अगस्त 12 -- शराब पिलाने के बाद युवक की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के करनपुर-भूतखदेड़ी के जंगल में शव पड़ा मिला। सीओ के बाद एएसपी ने मौका मुआयना किया। करीब नौ घंटे बाद शव की शिनाख्त हुई। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। सोमवार सुबह भूतखदेड़ी निवासी महिलाएं चारा लेने खेत पर जा रही थीं। इस दौरान कच्चे रास्ते किनारे चमन सिंह के खेत में युवक का शव पड़ा देखा। महिलाओं ने गांव में आकर सूचना दी। करनपुर, भूतखदेड़ी, बावनखेड़ी समेत आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। अपराध निरीक्षक अमरपाल सिंह व सीओ दीप कुमार पंत के बाद एएसपी अखिलेश भदौरिया ने मौका मुआयना किया। शव करीब 22 वर्षीय युवक का था। उसके गले में रस्सी कसी हुई थी। पास ही शराब की खाली बोतल व गिलास पड़े थे। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ...