अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। दादा की हत्या का बदला लेने के लिए खेत पर सोते समय रस्सी से गला घोंटकर आदमपुर निवासी किसान को मौत के घाट उतारने वाले पोते और उसके रिश्तेदार को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोषियों पर 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। हत्याकांड 11 साल पूर्व अंजाम दिया गया था। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। दोषी जमानत पर थे, अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 22 मई 2014 की वारदात हसनपुर सर्किल के गांव आदमपुर की थी। यहां पर किसान हरचरन सिंह का परिवार रहता है। हत्याकांड की रात वह अपने खेत पर सो रहे थे। उसी दौरान गांव निवासी विजेंद्र और उसके रिश्तेदार नन्हुआ ने हरचरन की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं इसके बाद आत्महत्य...