खगडि़या, अगस्त 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी भजन मलिक के 30 वर्षीया पत्नी सीता देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही वार्ड के एक ही परिवार के दो भाई एवं एक बहन को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट की सूचना पर बचाने आए पति को रस्सी से खूंटा में बांधकर बंधक बना कर रखने की शिकायत की है, जिसेकी सूचना पर पुलिस की 112 की टीम ने मुक्त करवाया। घटना सोमवार की संध्या छह बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक स्वर्गीय बिनो शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र सुमन शर्मा, 25 वर्षीय पुत्र नीरज शर्मा एवं अठारह वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी उसके घर पर पहुंच कर जबरन आवेदिका को गाली गलौज कर घर से खींच कर अपने यहां ले जाकर मारपीट करने लगा। इसकी जानकारी पर जब उसका पति बचाने के लिए आया तो नामजदों ने उसे रस्सी से खूंटा में बांधक...