बारांबकी, अप्रैल 23 -- यूपी के बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खूंटे से बंधी भैंस को खोलकर किशोर उसे नाद तक ले जा रहा था। इसी दौरान भैंस भड़क गई। युवक उसकी रस्सी में फंस गया। भैंस उसे घसीटते हुए 200 मीटर तक इधर-उधर भागती लगी। परिजन किसी तरह रस्सी से युवक को छुड़वाया। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सीएचसी पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर किया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला देव थाना क्षेत्र के मुजफ्फरमऊ गांव का है। देवा कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरमऊ गांव के रहने वाले उमेश यादव का 19 साल का बेटा सरविंद यादव मंगलवार की सुबह रोजाना की भांति नाद में भैंस का चारा लगाया और फिर भैंस को खूंटे से खोलने के लिए गया। सरविंद ने भैंस को खूंटे से खोला इसी दौरान भैंस भड़क गई। भैं...