पटना, जुलाई 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल के इस फैसले पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस के नेता पप्पू यादव ने तीखा वार किया है। कहा है कि रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई। उन्होंने बिहार में चुनाव से पहले वोटर वेरिफिकेशन पर चुनाव आयोज को आड़े हाथों लिया। अरविंद केजरीवाल ने बिहार चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक से किनारा कर लिया है। बिहार में राजद और कांग्रेस की मौजूदगी के बावजूद केजरीवाल ने अकेले एनडीए से लोहा लेने की घोषणा कर दी है। अरविंद केजरीवाल के इस फैसले से इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को झटका लगा है। पप्पू यादव से जब इस सवाल पूछा गया तो भड़क गए। उन्ह...