भदोही, जनवरी 30 -- ज्ञानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले स्नानार्थी नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। निर्धारित स्थलों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। लेकिन नियमों की अनदेखी करने वालों की तरफ किसी का नजर नहीं पड़ रहा है। डीसीएम, वैन एवं पिकअप पर तमाम ऐसे लोग दिख रहे हैं, जिनकी यात्रा रस्सी के सहारे हो रही है। तेग गति से चल रहे वाहन का रस्सी अचानक टूटता है तो बड़ा हादसा होना तय है। ऐसा ही दृश्य गुरुवार को जंगीगंज के पास देखने को मिला। प्रयागराज की तरफ एक डीसीएम जा रहा था। उसमें क्षमता से ज्यादा सवारी लदी थी। इतना ही नहीं आधा दर्जन ऐसे स्नानार्थी दिखे जो डाला में बंधे रस्सी के सहारे एक तरफ झुंक कर बैठे थे। ऐसे में रस्सी टूटता तो अप्रिय घटना होना तय था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...