मिर्जापुर, दिसम्बर 25 -- मड़िहान (मिर्जापुर)। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के रजौहा गांव स्थित पटेहरा मौजा में बुधवार की रात 45 वर्षीय रामफल ने बेर के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। जब परिजनों को मालूम हुआ तो घर में कोहराम मच गया। रामफल ने फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नहीं हो पाई। घटना की सूचना मिलते ही मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच पुलिस कर रही है। परिजनों के अनुसार, रामफल रोजगार की तलाश में डेढ़ वर्ष से कानपुर में रहता था। वह हाल ही में घर पर आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...