अयोध्या, दिसम्बर 12 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के मणि पर्वत क्षेत्र में एक युवक का शव नायलॉन की रस्सी के फंदे से लटका मिला है। वह अपनी पत्नी से झगड़े के बाद लापता था। परिवार ने तारुन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मौके से पुलिस को नशे का सामान मिला है। एफएसएल से साक्ष्य संकलन करवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। बताया गया कि मूल रूप से तारून थाना क्षेत्र के परसावां महोला का रहने वाला युवक अनुराग वर्मा (21 वर्ष) कैटरिंग का काम करता था। उसने काजल नामक युवती से प्रेम विवाह किया था और अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर अपनी पत्नी के साथ रहता था। शुक्रवार को मणि पर्वत के निकट जिन्नाद मस्जिद के बगल एक पेड़ की डाल से युवक का शव लटका होने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़तालऔर तलाशी में युवक ...