मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महापर्व छठ की समाप्ति के बाद विभिन्न राज्यों या शहरों में काम पर लौटनेवाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए बुधवार को खासतौर पर चार ट्रेनों में रस्सी की घेराबंदी कर यात्रियों को बोगी में चढ़ाया गया। इनमें वैशाली एक्सप्रेस के अलावा पवन एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस शामिल हैं। विशेषकर जंक्शन पर दिल्ली व मुंबई लौटने वालों की अधिक भीड़ देखी जा रही है। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मुताबिक भीड़ को देखते हुए 'कतार प्रबंधन' के तहत पंक्तिबद्ध तरीके से यात्रियों को चढ़ाया जा रहा है ताकि आपाधापी या अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। भीड़भाड़ को लेकर पहले से ही जंक्शन के बाहरी परिसर में यात्रियों के बैठने के लिए होल्डिंग एरिया बनाने के साथ आ...