लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- लखीमपुर। मितौली थाना क्षेत्र के रतहरी गांव के पास कठिना नदी के किनारे स्थित बाबा कष्ट हरण धाम पर अपने प्लाटों पर कब्जा न मिलने से नाराज पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधेश्याम भार्गव ने पेट्रोल, तेजाब व रस्सी लेकर खुद को मंदिर में बंद कर लिया। साथ ही मंदिर के घण्टे में फंदा बाध लिया। तहसील प्रशासन व भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहसील प्रशासन व पुलिस मान मंनोवल में जुटे है। चार घण्टे बीत जाने के बाद भी वह मंदिर में ही कैद है। इससे पहले भी वह 2023 में खुद को इसी मामलो को लेकर इसी मंदिर में कैद कर चुके है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े है। जबकि तहसील प्रशाशन उसके प्लाटों के गाटा संख्या व नक्शा खगालने में जुटा हुआ है। पत्नी व बेटे ने भी मानने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने। अपने प्लाटो पर कब्जा...