बलरामपुर, नवम्बर 25 -- गैड़ास बुजुर्ग/ बलरामपुर उतरौला के एमजे एक्टिविटी स्कूल में चल रहे खेल सप्ताह के अंतिम दिन रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सिंसेरिटी की टीम प्रथम स्थान व इक्वलटी की टीम दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के रस्साकशी प्रतियोगिता में इक्वलटी हाउस प्रथम व सिंसेरिटी हाउस दूसरे स्थान पर रही। सभी विजेताओं को डायरेक्टर किशवर हुसैन, प्रबंधक समीर रिजवी व प्रधानाचार्य हिमांशु धर द्विवेदी ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इंटर हाउस प्रतियोगिता में इस वर्ष के बेस्ट हाउस की घोषणा प्रबंधक समीर रिजवी ने की। सिंसेरिटी हाउस को इस बार बेस्ट हाउस की ट्रॉफी डायरेक्टर किशवर हुसैन व प्रबंधक समीर रिजवी द्वारा दिया गया। उपविजेता टीम ह्यूमैनिटी को प्रबंधक समीर रिजवी एवं प्रधानाचार्य हिमांशु धर द्विवे...