कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर युवा कल्याण विभाग की ओर से सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को शुभारंभ हुआ। आठ नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ किदवई नगर स्थित डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, विधायक महेश त्रिवेदी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह, उत्तर अनिल दीक्षित व संजीव पाठक ने किया। रस्साकसी प्रतियोगिता में डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की टीम विजेता बनी। तीन दिन चलने वाली प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के अलावा केके गर्ल्स डिग्री कॉलेज, शिवाजी इंटर कॉलेज और रतनलाल स्टेडियम में किया जा रहा है। पहले दिन दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 1500 से...