संभल, मई 22 -- विकासखंड पंवासा के कैला देवी स्थित बाबा रतन गिरी आदर्श इंटर कॉलेज में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप की शुरुआत उत्साहपूर्वक हुई। यह समर कैंप 21 मई से 10 जून तक चलेगा और इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और टीम भावना का विकास करना है। प्रथम दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में रस्साकसी, रस्सीकूद, 'मैं हूं लेखक और 'मैं हूं देशज जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। रस्साकसी प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई और कस्तूरबा गांधी की टोली में बाँटा गया, जहाँ रानी लक्ष्मीबाई टोली विजयी रही। कक्षा 10 के छात्रों में नेहरू टोली और सरदार भगत सिंह टोली के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सरदार भगत सिंह टोली ने जीत दर्ज की। रस्सी कूद प्रतियोगिता में कक्षा 9 और 10 की छात्राओं ने अपनी...