वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैंपस में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद उत्सव 'एन्यूजिया 2025' का समापन हो गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कुल 27 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें 1745 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत रस्साकशी से हुई, जिसमें कक्षा 6, 7 और 8 के खिलाडियों ने भरपूर दमखम दिखाया। तीनों वर्गों में रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। येलो, ब्लू और ग्रीन हाउस ने भी मजबूत चुनौती पेश की, जिससे मुकाबला रोमांचक रहा। कक्षा 11 में ट्रैक और फील्ड इवेंट्स ने और भी ऊर्जा भर दी। 100 मीटर रिले में छात्रों की श्रेणी में ग्रीन हाउस ने उत्कृष्ट तालमेल और गति का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। जबकि छात्राओं में रेड हाउस ने शानदार...